Home » देश » भारतीय वैक्सीन “कोविडशेल्ड” को मिली ब्रिटेन की स्वीकृति

भारतीय वैक्सीन “कोविडशेल्ड” को मिली ब्रिटेन की स्वीकृति

नई दिल्ली: ब्रिटन ने भारत में बनी कॉविड वैक्सीन कोविडशेल्ड को मान्यता दे दी है । यह ब्रिटेन जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इसे लेकर ब्रिटेन सरकार ने नई गाइड लाइंस भी जारी कर दिए है। ब्रिटेन. . .

नई दिल्ली: ब्रिटन ने भारत में बनी कॉविड वैक्सीन कोविडशेल्ड को मान्यता दे दी है । यह ब्रिटेन जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इसे लेकर ब्रिटेन सरकार ने नई गाइड लाइंस भी जारी कर दिए है। ब्रिटेन सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर किसी भारतीय ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है और वह ब्रिटेन जाता है तो उसे अभी भी क्वारंटीन में रहना होगा, क्योंकि अभी भी कोई ‘सर्टिफिकेशन’ का मसला अटका हुआ है।

बता दे की ये गाइडलाइंस 4 अक्टूबर से लागू होनी है। ब्रिटेन सरकार ने आपने पहले के गाइडलाइंस में कोविडशेल वैक्सीन को मान्यता नहीं दी थी जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। लेकिन भारत सरकार के दबाव के बाद अब इससे मंजूरी मिल गई है।