Home » पश्चिम बंगाल » भारत-नेपाल सीमा से तस्करी से पहले एसएसबी ने पांच गायों को बचाया

भारत-नेपाल सीमा से तस्करी से पहले एसएसबी ने पांच गायों को बचाया

सिलीगुड़ी। भारत-नेपाल सीमा पर से भारत में तस्करी करने से पहले एसएसबी जवानों ने पांच गायों को बचाया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह घटना सिलीगुड़ी महकमा अंतरगर्त नक्सलबाड़ी के चापूजात इलाके की है। शनिवार. . .

सिलीगुड़ी। भारत-नेपाल सीमा पर से भारत में तस्करी करने से पहले एसएसबी जवानों ने पांच गायों को बचाया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह घटना सिलीगुड़ी महकमा अंतरगर्त नक्सलबाड़ी के चापूजात इलाके की है।
शनिवार तड़के एसएसबी की आठवीं बटालियन के जवानों ने सीमा पर गश्त के दौरान एक पिकअप वैन में नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे मवेशियों को देखा। एसएससी जवानों को देख दोनों तस्कर गाय को छोड़कर नेपाल भाग गए। बाद में एसएसबी ने पांच गायों को बरामद कर दार्जिलिंग जिले की नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने इस घटना की पूरी जांच शुरू कर दी -है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान