Home » पश्चिम बंगाल » भारत-भूटान सीमा पर भालू मिलने से दहशत में है लोग

भारत-भूटान सीमा पर भालू मिलने से दहशत में है लोग

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिला स्थित कुमारग्राम ब्लॉक के भारत-भूटान सीमा के धूमपाड़ा घाट इलाके से बुधवार रात एक भालू बरामद किया गया। बुधवार शाम इलाके के निवासी ने भालू को‌ देखा और न्यूलैंड बिट आफिस स्थित वन दफ्तर को इसकी जानकारी. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिला स्थित कुमारग्राम ब्लॉक के भारत-भूटान सीमा के धूमपाड़ा घाट इलाके से बुधवार रात एक भालू बरामद किया गया। बुधवार शाम इलाके के निवासी ने भालू को‌ देखा और न्यूलैंड बिट आफिस स्थित वन दफ्तर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर वनकर्मी पहुंचे और भालू को पिंजरे में बंद कर अपने साथ‌ ले गए।
वन विभाग सूत्रों से ‌मिली जानकारी के अनुसार, भालू को जंगल में छोड़ दिया जायेगा। इधर सीमा पर भालू की उपस्थिति से लोग दहशत में हैं। इस क्षेत्र में पहली बार भालू बरामद होने से लोग आतंकित हैं। लोगों को डर सता रहा है कि इस इलाके में और भी भालू हो सकते है

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन