Home » राजनीति » भ्रष्टाचार, दुष्कर्म सहित अन्य मुद्दों के विरोध में सीपीआईएम ने निकाली रैली

भ्रष्टाचार, दुष्कर्म सहित अन्य मुद्दों के विरोध में सीपीआईएम ने निकाली रैली

मालदा। एसएससी की भर्ती में बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार, छात्रों और महिलाओं के लगातार बलात्कार और कई अन्य मुद्दों के विरोध में आज सीपीआईएम की ओर से पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया गया और जुलूस निकाला गया. . .

मालदा। एसएससी की भर्ती में बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार, छात्रों और महिलाओं के लगातार बलात्कार और कई अन्य मुद्दों के विरोध में आज सीपीआईएम की ओर से पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया गया और जुलूस निकाला गया । इसी कड़ी में माकपा का शिक्षक संगठन निखिल बंग शिक्षक संघ (एबीटीए) ने मालदा के डाकघर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही शिक्षक संगठन की ओर से विशाल जुलूस भी निकाला गया। उसके बाद डाकघर के सामने संगठन की ओर से विरोध सभा का आयोजन किया गया। बैठक में एबीटीए के जिला सचिव अरुण कुमार प्रसाद, अध्यक्ष मनोरंजन दास और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

Web Stories
 
Govinda की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भूलकर भी न करें मिस शाम की क्रेविंग के लिए ऐसे झटपट बनाएं ढोकला बार-बार छींक आने पर क्या करें? घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से हर मनोकामना होगी पूरी Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत