रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। 9 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने तीन दिनों में 100 से अधिक का कारोबार किया है। फिल्म को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स ने बॉलीवुड की रौनक एक बार फिर बढ़ा दी है। वहीं, अगर सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो इस दिन भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी रही। बता दें कि इस फिल्म ने अब तक 141 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की हो रही ताबड़तोड़ कमाई के बीच आज हम आपको इस साल की कुछ बड़ी फिल्मों के सोमवार के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।
केजीएफ चैप्टर 2
यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है। फिल्म ने हिंदी पट्टी में शानदार बिजनेस किया था। हिंदी भाषा में यह फिल्म 400 करोड़ से अधिक का कारोबार करने में सफल रही थी। पहले सोमवार को इस फिल्म ने 50.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। सोमवार के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में केजीएफ 2 पहले पायदान पर है।
आरआरआर
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर साउथ की दूसरी ऐसी फिल्म है जिसने हिंदी बेल्ट में भी जमकर कमाई की थी। फिल्म ने पहले वीकएंड पर 75.57 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, सोमवार के दिन भी फिल्म ने 17 करोड़ का बिजनेस किया था।
ब्रह्मास्त्र
वर्ल्डवाइड अब तक 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। फिल्म ने चौथे दिन 16.80 करोड़ का बिजनेस किया है। मंडे टेस्ट में यह फिल्म भी अच्छे नंबरों से पास हुई है। बता दें कि फिल्म के पहले वीकएंड की कमाई भी काफी शानदार थी।
द कश्मीर फाइल्स
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 3.55 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने चौथे यानी सोमवार के दिन 15.05 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के बिजनेस ने बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरानी में डाल दिया था।
भूल भुलैया 2
गंगूबाई काठियावाडी और द कश्मीर फाइल्स के शानदार प्रदर्शन के बाद कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 इस साल की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 185 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। वीकएंड के बाद यानी सोमवार को फिल्म ने 10.75 करोड़ का बिजनेस किया था।
Comments are closed.