Home » क्राइम » मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में चली तीर, पिता-पुत्र घायल

मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में चली तीर, पिता-पुत्र घायल

मालदा। तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में तीर लगने से एक मछुआरा और उसका बेटा घायल हो गया। घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालदा के हालीमपुर इलाके में इस घटना. . .

मालदा। तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में तीर लगने से एक मछुआरा और उसका बेटा घायल हो गया। घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालदा के हालीमपुर इलाके में इस घटना के बाद भारी तनाव देखा जा रहा है। घायलों में रहमान शेख उम्र (55) हैं और उसका बेटा अनार सरकार (21) शामिल है। रहमान शेख को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है ।
स्थानीय और पुलिस सूत्रों के मुताबिक रहमान शेख मछली का कारोबार करने के लिए पिछले 10 साल से एक तालाब को पट्टे पर ले रखा है। उसी तालाब में कुछ आरोपी आज सुबह मछली पकड़ने गये थे। इसका विरोध करने पर आरोपी ने रहमान शेख और उसके बेटे अनार के साथ मारपीट की। आरोपियों ने रहमान शेख के पेट में तीर चला दी । पिता को बचाने के लिए उसका बेटा अनार शेख आगे बढ़ा आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह से पीटा और धारदार हथियारों से वार कर उसे घायल कर दिया। रहमान शेख और उनके बेटे को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लाया गया।
फिलहाल दोनों का मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।