सिलीगुड़ी। राज्य भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है। जिले में चल रहे आतंक के बावजूद जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम 2 ग्राम पंचायत के शांतिनगर प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 19/46 और 19/47 पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। इस दिन डाबग्राम फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी ने बूथ का दौरा किया। वहीं, बूथ के सामने आते ही तृणमूल कांग्रेस के ग्राम पंचायत उम्मीदवार सागर महंत शिखा चटर्जी के पैर छूते दिखे।
Comments are closed.