Home » पश्चिम बंगाल » मदरसा बोर्ड संचालन समिति के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को डराने – धमकाने का आरोप, डीएम से शिकायत  

मदरसा बोर्ड संचालन समिति के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को डराने – धमकाने का आरोप, डीएम से शिकायत  

मालदा। मालदा में मदरसा बोर्ड संचालन समिति के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को तरह-तरह से धमकाये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांग्रेस उम्मीदवारों ने सत्ताधारी तृणमूल पर आतंक का माहौल बनाकर जिले के विभिन्न सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों. . .

मालदा। मालदा में मदरसा बोर्ड संचालन  समिति के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को तरह-तरह से धमकाये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांग्रेस उम्मीदवारों ने  सत्ताधारी  तृणमूल पर आतंक का माहौल बनाकर जिले के विभिन्न सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों की संचालन  समितियों को अपने कब्जे में लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस तरह के आरोपों को लेकर जिला कांग्रेस नेतृत्व ने शनिवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष काली साधन राय ने डीएम  नितिन सिंघानिया से मुलाकात की. इस अवसर पर पूर्व विधायक ईशा खान चौधरी, भूपेंद्रनाथ हलदर, मुक्ताकिन आलम समेत पार्टी  के अन्य वरिष्ठ  नेता मौजूद थे। बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए  काली साधन राय ने कहा कि मालदा जिले में काफी सख्या में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मदरसे और सीनियर मदरसे हैं। उन मदरसों की संचालन समितियों के बोर्डों का पुनर्गठन किया जा रहा है।
संचालन  समितियों  के गठन के लिए कांग्रेस के मनोनीत प्रतिनिधियों को नामांकन जमा करने से रोका जाता है। इस संबंध में दक्षिण मालदा कांग्रेस के सांसद अबू हसीम खान चौधरी ने डीएम को पत्र दिया है। उस पत्र के साथ हम आज जिलाधिकारी से मिले और उन्हें सभी शिकायतों से अवगत कराया।

Web Stories
 
शाम की क्रेविंग के लिए ऐसे झटपट बनाएं ढोकला बार-बार छींक आने पर क्या करें? घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से हर मनोकामना होगी पूरी Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत