Home » पश्चिम बंगाल » मदारीहाट में हाथियों का तांडव जारी, फिर से एक हाथी ने ली वृद्ध की जान, कई घरों में किया तोड़फोड़

मदारीहाट में हाथियों का तांडव जारी, फिर से एक हाथी ने ली वृद्ध की जान, कई घरों में किया तोड़फोड़

अलीपुरद्वार । सोमवार की देर रात नित्त क्रिया के लिए निकले एक वृद्ध को हाथी ने पैरों से कुचलकर मार डाला। मृतक का नाम बबलू मिर्धा (65) है। हादसा अलीपुरद्वार के मदारीहाट थाना अंतर्गत पूर्व खयेरबाड़ी इलाकें में सोमवार आधी. . .

अलीपुरद्वार । सोमवार की देर रात नित्त क्रिया के लिए निकले एक वृद्ध को हाथी ने पैरों से कुचलकर मार डाला। मृतक का नाम बबलू मिर्धा (65) है। हादसा अलीपुरद्वार के मदारीहाट थाना अंतर्गत पूर्व खयेरबाड़ी इलाकें में सोमवार आधी रात के बाद हुआ।
वन विभाग का अनुमान है कि हाथी संभवत: जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान के जंगल से निकलकर मोहल्ले में आया होगा। वह न केवल वृद्ध को कुचल कर मार डाला, बल्कि हाथी ने इलाके के कई घरों को भी तहस नहस कर दिया। पुलिस और वन अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही मृतक के परिवार को वन विभाग की ओर से पांच लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की गयी है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन