सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के निकट पोराझार इलाके में शुक्रवार को महानंदा नदी में एक नवजात का शव को तैरते देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह नदी में नवजात के शव को तैरता देख पुलिस को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.