Home » क्राइम » माटीगाड़ा दुष्कर्म मामले में आख़िरकार आरोपी बाजेंद्र नाथ बर्मन गिरफ्तार, दिव्यांग के साथ जबरदस्ती

माटीगाड़ा दुष्कर्म मामले में आख़िरकार आरोपी बाजेंद्र नाथ बर्मन गिरफ्तार, दिव्यांग के साथ जबरदस्ती

सिलिगुड़ी। सिलिगुड़ी संलग्न माटीगाड़ा क्षेत्र में दुष्कर्म के एक चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी ब्रजेंद्र उर्फ बाजेंद्र नाथ बर्मन (60) को गिरफ्तार कर लिया है। दिव्यांग के साथ किया था जबरदस्ती पुलिस सूत्रों के अनुसार, 22 सितंबर 2025. . .

सिलिगुड़ी। सिलिगुड़ी संलग्न माटीगाड़ा क्षेत्र में दुष्कर्म के एक चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी ब्रजेंद्र उर्फ बाजेंद्र नाथ बर्मन (60) को गिरफ्तार कर लिया है।

दिव्यांग के साथ किया था जबरदस्ती

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 22 सितंबर 2025 को हरीश चंद्र राय नामक व्यक्ति ने माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि दोपहर के समय आरोपी ने उनके 41 वर्षीय पुत्रवधू के कमरे में घुसकर उसकी शारीरिक अक्षमता का लाभ उठाते हुए जबरन अत्याचार किया और फिर मौके से फरार हो गया।

तुमबाजोत क्षेत्र में छिपा आरोपी

शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(के) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच की जिम्मेदारी माटीगाड़ा थाने के एसआई मृत्युंजय राय को सौंपी गई। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि आरोपी तुमबाजोत क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कल रविवार शाम 4:05 बजे माटीगाड़ा के ज्योतिरमय कॉलोनी इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया।

शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने का वादा

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की है, साथ ही जांच पूरी होने तक न्यायिक हिरासत में रखने का भी अनुरोध किया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि पीड़िता की सुरक्षा और शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तुरंत कार्रवाई की गई।

Web Stories
 
इन दिनों में भूल से भी न काटें नाखून मूली के साथ ये चीजें खाने से हो सकते हैं बीमार कॉन्टैक्ट लेंस लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस, पहनें खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर खाएं शकरकंद