रायगंज। रायगंज ब्लॉक के रडुआ अंचल का रहने वाला दीपक दास रातों-रात करोड़पति बन गया है। जानकारी के अनुसार पेशे से वैन चालक दीपक दास ने छह रुपए के हिसाब से 60 रुपए में 10 लॉटरी के टिकट खरीदे थे। खेल होने के बाद उसकी किस्मत खुल गई। उसने जब अपने टिकट का नम्बर मिलाया तो देखा कि उसके एक टिकट को एक करोड़ रूपये का इनाम लगा है।
इसके बाद उसने रायगंज पुलिस स्टेशन में शरण ली। इन पैसों का वह क्या करेगा, पूछे जाने पर उसने बताया कि वह अपना नया मकान बनाएगा और चार बेटियों की शादी करेगा। उसने बताया कि वह वैन चलाना नहीं छोड़ेगा। उसके पड़ोसी रिपन सरकार ने बताया कि उसने वैन चला कर जो पैसे कमाए थे, उसी में से प्रायः टिकट खरीदता था। इस बार उसे एक करोड़ का इनाम मिलने से हम बेहद खुश हैं।
Post Views: 0