Home » शिक्षा » माध्यमिक छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में लिखा, ‘पुष्पा राज, मैं लिखेगा नहीं’

माध्यमिक छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में लिखा, ‘पुष्पा राज, मैं लिखेगा नहीं’

कोलकाता । फिल्म पुष्पा का क्रेज हर किसी पर छाया हुआ है। इस बार माध्यमिक की उत्तर पुस्तिका में भी इसके डायलॉग लिखे मिले। जानकारी के अनुसार माध्यमिक पर्षद की तरफ से 11 उत्तर पुस्तिकाओं को रद्द कर दिया गया. . .

कोलकाता । फिल्म पुष्पा का क्रेज हर किसी पर छाया हुआ है। इस बार माध्यमिक की उत्तर पुस्तिका में भी इसके डायलॉग लिखे मिले। जानकारी के अनुसार माध्यमिक पर्षद की तरफ से 11 उत्तर पुस्तिकाओं को रद्द कर दिया गया है क्योंकि उसमें उत्तर की जगह पुष्पा फिल्म के डायलॉग या बाकी अनाप-शनाप लाइनें लिखी गयी थीं।
सूत्रों की माने तो इन छात्राें के अभिभावकों को बुलाकर उनकी उत्तर पुस्तिका दिखायी गयी है, साथ ही निर्देश दिया गया है कि भविष्य में ये छात्र ऐसा कुछ न करें इस पर नजर रखी जाए। किसी ने अपनी कॉपी में नाम की जगह पुष्पा राज लिखा है, वहीं किसी ने लिखा है ‘पुष्पा राज, मैं लिखेगा नहीं’। मालूम हो कि पुष्पा राज फिल्म का डायलॉग हर जगह वायरल हुआ है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान