Home » शिक्षा » माध्यमिक में कूचबिहार के देवदत्त कुंडू को मिला पांचवां स्थान

माध्यमिक में कूचबिहार के देवदत्त कुंडू को मिला पांचवां स्थान

कूचबिहार। दिनहाटा के गोपालनगर एमएसएस हाई स्कूल के छात्र देवदत्त कुंडू ने माध्यमिक परीक्षा में 689 अंकों के साथ राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है। मध्य शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के बाद कुंडू परिवार बेहद. . .

कूचबिहार। दिनहाटा के गोपालनगर एमएसएस हाई स्कूल के छात्र देवदत्त कुंडू ने माध्यमिक परीक्षा में 689 अंकों के साथ राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है। मध्य शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के बाद कुंडू परिवार बेहद खुश है। इस कामयाबी से गदगद देवदत्त कुंडू ने बताया वह निश्चित समय सारिणी के अनुसार पढ़ाई नहीं करता था। पढ़ाई के साथ-साथ उसे चित्रांकन भी पसंद है। उनका भविष्य में डॉक्टर बनने का सपना है। बेटे के परीक्षा परिणाम अच्छे आने पर मां काफी खुश है ।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान