Home » पश्चिम बंगाल » मानसिक रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजन

मानसिक रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजन

सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल वालंटियर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मानसिक रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। सोमवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभागार में शिविर की शुरुआत हुई। इस. . .

सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल वालंटियर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मानसिक रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। सोमवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभागार में शिविर की शुरुआत हुई। इस शिविर का आयोजन सिलीगुड़ी नगर निगम  के माटीगाड़ा और फांसीदेवा क्षेत्र के 47 वार्डों से चुनी गई कुछ युवतियों के साथ किया गया है।
पश्चिम बंगाल वालंटियर वेलफेयर एसोसिएशन के परियोजना निदेशक तरुण कुमार माइती ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को मानसिक बीमारी के बारे में जागरूक किया जाएगा और बीमारी को ठीक करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा, उनकी संस्था द्वारा 980 लोगों को पहले ही इस बारे में प्रशिक्षित किया जा चुका है।

Web Stories
 
भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन