Home » पश्चिम बंगाल » मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत

मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत

मालदा। रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना सोमवार की सुबह करीब नौ बजे मालदा जिले के मलंचपल्ली रेलवे गेट के पास घटित हुई। घटना के बाद रेलवे. . .

मालदा। रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना सोमवार की सुबह करीब नौ बजे मालदा जिले के मलंचपल्ली रेलवे गेट के पास घटित हुई।
घटना के बाद रेलवे पुलिस के जवानों ने आकर युवक के शव को बरामद कर मालदा मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर भेजने की व्यवस्था की।  पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान 50 वर्षीय बिनॉय साहा के रूप में हुई है।  उसका घर मलांचे ग्रामीण इलाके में है । गौरतलब है कि वह व्यक्ति आज सुबह रेलवे लाइन के किनारे बाजार जा रहा था। लेकिन उसी समय पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। और उस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। हालांकि, पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि यह हादसा था या आत्महत्या।

Web Stories
 
गर्म पानी में पैर डालकर बैठने के 7 फायदे आंवले का मुरब्बा खाने से क्या होता है? सूर्य के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम खरमास में भूल से भी न करें ये काम घर में प्रदूषण कैसे कम करें? जानें