Home » पश्चिम बंगाल » मालदा में जिन्दा बम मिलने से फैली दहशत, पुलिस ने पानी डालकर किया निष्क्रिय

मालदा में जिन्दा बम मिलने से फैली दहशत, पुलिस ने पानी डालकर किया निष्क्रिय

मालदा। पश्चिम बंगाल की सर्वाधिक लोकप्रिय दुर्गा पूजा के दौरान मालदा जिले में आम के बागान में बुधबार सुबह ताजा बम बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आज सुबह सात बजे आम के बगीचे से बम बरामद. . .

मालदा। पश्चिम बंगाल की  सर्वाधिक लोकप्रिय  दुर्गा पूजा के दौरान  मालदा जिले में आम के बागान में बुधबार सुबह ताजा बम बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
आज सुबह सात बजे आम के बगीचे से बम बरामद किया गया। हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के झिकोदंगा गांव में बुधवार की सुबह बम मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी।
बताया जाता है  आज सुबह स्थानीय लोगों को आम के बागीचे में एक थैला मिला। इसके पास से दो ताजा बम और एक चाकू बरामद किया गया। घटना की तत्काल पुलिस को सूचना  दी गई। बम निरोधक दस्ता अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है। घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं।
अंतिम समाचार मिलने तक विलेज पुलिस ने पानी डालकर बम को निष्क्रिय कर दिया। इलाके में इस बात की जांच की मांग हो रही है कि बम किसने रखा था।

Web Stories
 
क्रिसमस पार्टी पर दिखेंगी सबसे हटके, याद रखें ये बातें पेट की समस्याओं से राहत पाने के 7 घरेलू उपाय आंखों को जहरीली हवा से कैसे बचाएं? लंबी हाइट की लड़कियां करिश्मा तन्ना से लें फैशन टिप्स माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आदतें