Home » पश्चिम बंगाल » मालदा में फिर मिले दो बैग बम, इलाके में आतंक का माहौल

मालदा में फिर मिले दो बैग बम, इलाके में आतंक का माहौल

मालदा। मालदा के मानिकचक से बम से भरे दो बैग बरामद किये जाने की घटना को लेकर पूरे इलाके में आतंक का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मालदा के मानिकचक थाने के गोपालपुर ग्राम पंचायत के जेसरत टोला. . .

मालदा। मालदा के मानिकचक से बम से भरे दो बैग बरामद किये जाने की घटना को लेकर पूरे इलाके में आतंक का माहौल बना हुआ है।  जानकारी के अनुसार मालदा के मानिकचक  थाने के गोपालपुर ग्राम पंचायत के जेसरत टोला इलाके में झाड़ियों से बम से भरे दो बैग बरामद किए गए।
स्थानीय लोगों ने आज सुबह झाड़ियों में दो बैग पड़े देख इसकी सूचना मानिकचक थाने को दी गई। बम मिलने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गई है।
गौरतलब है  हाल ही में गोपालपुर के बालूपुर इलाके में हुए बम विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए थे।  बम बरामदगी से इलाके के लोगों में दहशत हैं। इससे पहले भी मालदा में कई बार बम बरामद हो चुके है।

Web Stories
 
क्रिसमस पार्टी पर दिखेंगी सबसे हटके, याद रखें ये बातें पेट की समस्याओं से राहत पाने के 7 घरेलू उपाय आंखों को जहरीली हवा से कैसे बचाएं? लंबी हाइट की लड़कियां करिश्मा तन्ना से लें फैशन टिप्स माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आदतें