मालदा। मालदा में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है। भारी बारिश से मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में भारी जल जमाव की स्थिति देखी जा रही है। आपातकालीन विभाग से लेकर विभिन्न विभाग जलमग्न हो गए हैं। जल जमाव से मरीजों, उनके परिवारवालों और स्वास्थ्य कर्मियों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। केवल अस्पताल ही नहीं शहर की रथबाड़ी सब्जी मंडी से लेकर नेताजी बाजार की कई दुकानें भी जलमग्न हैं। कई दुकानों में पानी घुस गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार रात व बुधवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के साथ ही रथबाड़ी सब्जी मंडी व नेताजी नगर बाजार में पानी भर गया। मालदा शहर की रथबाड़ी सब्जी मंडी में घुटनों भर पानी जमा है। पानी में कई व्यापारियों की सब्जियां बह गईं। इसके चलते रथबाड़ी सब्जी मंडी के व्यापारियों ने सुबह से ही कारोबार ठप कर दिया है। इसके अलावा नेताजी पौड़ मार्केट की कई दुकानों में पानी घुस गया और व्यापारी घुटने भर पानी में खड़े होकर कारोबार करते दिखे।
दूसरी ओर मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर पानी में डूबा हुआ है और अस्पताल का आपातकालीन विभाग के सामने घुटने भर पानी जमा है। मरीजों के परिजनों में इसको लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है।
Comments are closed.