Home » हेल्थ » मालदा में रक्तदान शिविर का आयोजन

मालदा में रक्तदान शिविर का आयोजन

मालदा। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जागरण मालदा, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मालदा जिला शाखा की पहल पर सोमवार की शाम मालदा मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मालदा. . .

मालदा। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जागरण मालदा, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मालदा जिला शाखा की पहल पर सोमवार की शाम मालदा मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मालदा की सामाजिक कार्यकर्ता अंकिता सान्याल और जागरण मालदा के सदस्य पार्थ चक्रवर्ती ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इस शिविर में जागरण मालदा के संपादक शुभजीत दास, जागरण मालदा जिले के अन्य सदस्य शुभमय सरकार, भारत स्काउट्स एंड गाइड के मालदा जिला शाखा प्रमुख सदस्य अनिल कुमार साहा उपस्थित रहे ।

Web Stories
 
शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से मिलेगी आर्थिक संकटों से मुक्ति लहसुन के छिलके के ये फायदे जानेंगे तो दंग रह जाएंगे देर रात खाना खाने से शरीर को हो सकती हैं ये गंभीर परेशानियां बाजुओं की चर्बी को कम करने के लिए करें ये योगासन सर्दियों में छुहारे खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे