मालदा। कार पकड़ने की कोशिश में एक मोटरसाइकिल चालक की आंखों में टॉर्च मारने से वाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि 2 मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को मालदा मेडिकल भेज कर सड़क जाम कर दिया.
पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने पुलिस को घेर लिया व विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पाकर मालदा थाने के आईसी मौके पर गये. गुस्साई भीड़ ने आईसी को भी घेर कर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने जाम हटाया. इस घटना पर पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है.
Post Views: 2