Home » पश्चिम बंगाल » मालबाजार जाने वाले रास्ते में बस चालक और यात्रियों को हुआ मौत से सामना, अचानक से सामने आ गया विशालकाय हाथी

मालबाजार जाने वाले रास्ते में बस चालक और यात्रियों को हुआ मौत से सामना, अचानक से सामने आ गया विशालकाय हाथी

मालबाजार (जलपाईगुड़ी )। सिलीगुड़ी से मालबाजार जाने वाले रस्ते में एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देखकर रूह कांप उठेगी। लोगो के सामने साक्षात मौत दिख रहा था। दरअसल सिलीगुड़ी से मालबाजार जाने के दौरान रास्ते में अचानक एक. . .

मालबाजार (जलपाईगुड़ी )। सिलीगुड़ी से मालबाजार जाने वाले रस्ते में एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देखकर रूह कांप उठेगी। लोगो के सामने साक्षात मौत दिख रहा था। दरअसल सिलीगुड़ी से मालबाजार जाने के दौरान रास्ते में अचानक एक जंगली हाथी बस के सामने आ धमका था । विशालकाय हाथी को सामने देख चालक स्टीयरिंग छोड़ जान बचाने के लिए इधर उधर भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच वह ठोकर खाकर गिर पड़ा। सोशल मीडिया में इन दिनों यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार दिल दहला देने वाला यह दृश्य सिलीगुड़ी से डुआर्स जाने के दौरान रास्ते में एक बस चालक के साथ सेवक के पास कैमरे में कैद हुआ है। पहले लोगो को लगा हाथी सड़क पार कर जंगल की दूसरी ओर चला जायेगा,पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। हाथी सड़क पर निकलने के बाद बस की तरफ बढ़ा। हाथी को अपनी ओर आते देख बस में सवार सभी लोग भयभीत हो उठे। सामने साक्षात मौत दिखाई देने लगी। हाथी को सामने देख बस में सवार यात्री चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। इधर हाथी को करीब देख चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन ठोकर खाकर गिर गया। पर्यावरणविद नफसर अली ने कहा कि वन कर्मियों द्वारा जंगल के रास्ते निगरानी बढ़ाने पर कई लोग हादसों से बच सकते है।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स