कूचबिहार । तूफानगंज का चर बालाभूत इलाका पंचायत चुनाव से पहले एक बार फिर राजनीतिक हिंसा से गरमाया हुआ है। चर बालाभूत इलाके में मोहम्मद सलीम की सभा से पहले माकपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है।
आरोप है कि सीपीएम कार्यकर्ता मोहम्मद सलीम से मुलाकात को लेकर एक घर में बैठक कर रहे थे। उस समय तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष आफतार अली व्यपारी तृणमूल के गिरोह के साथ उनपर हमला कर दिया। उस झड़प में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए।
घायलों में 2 का कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और एक की हालत गंभीर है। वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि माकपा इस घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करेगी।
Comments are closed.