Home » बिजनेस » म्यूचुअल फंड एसआईपी करते वक्त रहें सावधान, कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां, 5 ऐसे मिथ जिनसे बचकर रहें; देखें डिटेल्स

म्यूचुअल फंड एसआईपी करते वक्त रहें सावधान, कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां, 5 ऐसे मिथ जिनसे बचकर रहें; देखें डिटेल्स

नई दिल्ली। आज म्यूचुअल फंड में मिलने वाले आकर्षक रिटर्न को देखते हुए हर कोई इसमें निवेश करना चाहता है। इसमें न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी मिल सकता है। हालांकि ये रिटर्न पूरी तरह से शेयर बाजार के. . .

नई दिल्ली। आज म्यूचुअल फंड में मिलने वाले आकर्षक रिटर्न को देखते हुए हर कोई इसमें निवेश करना चाहता है। इसमें न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी मिल सकता है। हालांकि ये रिटर्न पूरी तरह से शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
आज लोग जमकर म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश कर रहे हैं। म्यूचुअल फंड को लेकर लोगों के बीच कई मिथ मौजूद है। इनके बारे में जानना जरूरी है। ये मिथ या गलतियां ही आपका रिटर्न कम कर देती है। आइए इन 5 गलतियों के बारे में एक-एक करके बात करते हैं।

क्या है वो 5 गलतियां या मिथ

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला चलता रहता है। ऐसे में कई लोग गिरावट के समय नुकसान से बचने के लिए एसआईपी रोक देते हैं। ये पूरी तरह से गलत है। शेयर में गिरावट का समय एसआईपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस समय ज्यादा से ज्यादा निवेश किया जाना चाहिए। ताकि जब मार्केट ऊपर जाए तो आप मुनाफा कमा सके। शेयर बाजार में गिरावट के समय म्यूचुअल फंड की ज्यादा से ज्यादा यूनिट खरीदी जा सकती हैं।

चाहे कुछ भी हो SIP में निवेश नहीं रुकना चाहिए

एसआईपी में हर समय निरंतर निवेश करना संभव नहीं। क्योंकि कई वित्तीय परेशानी लाइफ में आ सकती है। जैसे कोई बड़ा काम करना शादी या घर खरीदना, नौकरी चले जाना इत्यादि।
ऐसे समय में एसआईपी में निवेश करना संभव नहीं हो पाता। इसलिए ऐसी स्थिति में आप एसआईपी कुछ महीनों के लिए रोक सकते हैं। इसके साथ ही कुछ समय के लिए अमाउंट कम या ज्यादा भी कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी किसी भी फिक्स्ड निवेश स्कीम के मुकाबले ज्यादा लचीली है। इसलिए एसआईपी पूरी तरह से खत्म या बंद करने से पहले आप अन्य विकल्प चुन सकते हैं।

कोई भी फंड है सही

म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त अक्सर एक और गलती जो निवेशक करते आए हैं कि उन्हें लगता है कि कोई भी फंड उनके लिए सही है। लेकिन म्यूचुअल फंड में मिलने वाला हर फंड हर व्यक्ति के लिए सही नहीं होता। आपको म्यूचुअल फंड चुनते वक्त रिटर्न के साथ कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।

SIP में हमेशा अच्छा रिटर्न मिलता है

निवेशकों के बीच एक और मिथ जो अक्सर सुनने को मिलता रहता है कि एसआईपी से हमेशा अच्छा रिटर्न मिल जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है। आपका रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का फंड चुन रहे हैं।

Web Stories
 
बालों में मेहंदी लगाने से क्या होता है? बची हुई रोटी से बनाएं ये टेस्टी चीजें खाने में जरूर शामिल करें लहसुन, मिलेंगे ये फायदे रात में नाभि में सरसों की दो बूंद डालने से होंगे ये फायदे हाई यूरिक एसिड की कैसे करें पहचान?