Home » पश्चिम बंगाल » रथखोला नवीन संघ सिलीगुड़ी में आदियोगी थीम पर बनाया है पांडा, मेयर गौतम देव ने किया शुभारंभ

रथखोला नवीन संघ सिलीगुड़ी में आदियोगी थीम पर बनाया है पांडा, मेयर गौतम देव ने किया शुभारंभ

सिलीगुड़ी। रथखोला नवीन संघ के निर्देशन में 49वें वर्ष में दुर्गा पूजा की थीम आदियोगी है। करीब दो महीने की मशक्कत से यह मंडप तैयार किया गया है। मंडप की सजावट 35 फीट ऊंची आदियोगी प्रतिमा के मॉडल में बनाई. . .

सिलीगुड़ी। रथखोला नवीन संघ के निर्देशन में 49वें वर्ष में दुर्गा पूजा की थीम आदियोगी है। करीब दो महीने की मशक्कत से यह मंडप तैयार किया गया है।
मंडप की सजावट 35 फीट ऊंची आदियोगी प्रतिमा के मॉडल में बनाई गई है। रथखोला नवीन संघ क्लब के 49वें दुर्गोत्सव का मेयर गौतम देव ने चतुर्थी की रात फीता काटकर उद्घाटन किया। डिप्टी मेयर रंजन सरकार मौजूद थे।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन पूजा के समय ये उपाय करने से होगी तरक्की घर के मुख्य द्वार पर ये पौधे लगाने से खुल जाएगी किस्मत बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में बेस्ट माने जाते हैं ये योगासन एक चम्मच चिया सीड्स खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदने से शरीर को होंगे ये फायदे