सिलीगुड़ी। राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने उत्तर बंगाल के आठ जिलों के परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंगलवार को सिलीगुड़ी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में यह बैठक आयोजित हुई।
बताया जा रहा है कि बैठक में परिवहन विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी और कुछ नये कार्यों पर चर्चा की गयी। इस बैठक में उत्तर बंगाल के 8 जिलों के एआरटीओ, आरटीओ, जिलाधिकारी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस दिन मंत्री ने परिवहन से जुड़े कार्यों की प्रगति पर चर्चा की।
Post Views: 3