Home » शिक्षा » रायगंज के अनिद्र साहा को माध्यमिक परीक्षा में मिला पांचवां स्थान, ख़ुशी से झूमा परिवार

रायगंज के अनिद्र साहा को माध्यमिक परीक्षा में मिला पांचवां स्थान, ख़ुशी से झूमा परिवार

रायगंज (उत्तर दिनाजपुर )। पश्चिम बंगाल 10 वीं यानि माध्यमिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के शारदा विद्यालय की अनिद्र साहा ने इस वर्ष माध्यमिक में पांचवां स्थान हासिल किया. . .

रायगंज (उत्तर दिनाजपुर )। पश्चिम बंगाल 10 वीं यानि माध्यमिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के शारदा विद्यालय की अनिद्र साहा ने इस वर्ष माध्यमिक में पांचवां स्थान हासिल किया है। उसका कुल प्राप्तांक 689 है। वह रायगंज के उकिल पारा का रहने वाला है। भविष्य में वह गणित पर शोध करने की इच्छा रखता है। उसकी इस कामयाबी से उसके परिवारवाले व स्कूल के शिक्षक काफी खुश हैं ।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ