Home » पश्चिम बंगाल » रेलकर्मी का रक्तरंजित शव मिलने से फ़ैली सनसनी

रेलकर्मी का रक्तरंजित शव मिलने से फ़ैली सनसनी

अलीपुरदुआर। अलीपुरदुआर के शामुकतला थाना अंतर्गत माझेरडाबरी 111 नम्बर गेट पर कार्यरत एक रेलकर्मी का शव बरामद होने से गुरुवार को सनसनी फ़ैल गई। उसका नाम तापस मल्लिक बताया गया है और वह गेटमैन के रूप में कार्यरत था। बुधवार. . .

अलीपुरदुआर। अलीपुरदुआर के शामुकतला थाना अंतर्गत माझेरडाबरी 111 नम्बर गेट पर कार्यरत एक रेलकर्मी का शव बरामद होने से गुरुवार को सनसनी फ़ैल गई। उसका नाम तापस मल्लिक बताया गया है और वह गेटमैन के रूप में कार्यरत था।
बुधवार रात वह गेट पर ड्यूटी पर‌ था और आज गुरुवार सुबह गेट से 200 मीटर की दूरी पर शव बरामद किया गया। मामला प्रकाश में आया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वह इस मामले में ज्यादा बता पाएगी। लेकिन इस बीच रेलकर्मी का शव बरामद होने से स्थानीय सनसनी फ़ैल गई।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम