अलीपुरदुआर। अलीपुरदुआर के शामुकतला थाना अंतर्गत माझेरडाबरी 111 नम्बर गेट पर कार्यरत एक रेलकर्मी का शव बरामद होने से गुरुवार को सनसनी फ़ैल गई। उसका नाम तापस मल्लिक बताया गया है और वह गेटमैन के रूप में कार्यरत था।
बुधवार रात वह गेट पर ड्यूटी पर था और आज गुरुवार सुबह गेट से 200 मीटर की दूरी पर शव बरामद किया गया। मामला प्रकाश में आया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वह इस मामले में ज्यादा बता पाएगी। लेकिन इस बीच रेलकर्मी का शव बरामद होने से स्थानीय सनसनी फ़ैल गई।
Post Views: 0