Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

रोजगार की मांग में रानीनगर उद्योग नगरी में तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी।  जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बेलाकोबा ग्राम पंचायत अंतर्गत रानीनगर उद्योग नगरी में एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी के गेट के बाहर श्रमिक संगठनों ने तृणमूल के झंडे के साथ विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को तृणमूल श्रमिक संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों के एक समूह ने हाथ में तृणमूल का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए आन्दोलन में भाग लिया. उनकी मांग है कि इस फैक्ट्री में स्थानीय मजदूरों को काम पर रखा जाए. प्रदर्शनकारियों की शिकायत है कि इस फैक्ट्री में काम करने के लिए बाहर से मजदूरों को लाया जा रहा है जबकि स्थानीय लोगों को काम से वंचित रखा जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि  प्रदर्शन स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर था.
हालांकि फोन पर संपर्क करने पर फैक्ट्री प्रबंधक शुभम अग्रवाल ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. मामले का पता लगाएंगे। वहीं जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक मामला प्रशासन के संज्ञान में आ चुका है. उप श्रम आयुक्त (डीएलसी) को मामले को देखने के लिए कहा गया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.