Home » पश्चिम बंगाल » लापता युवक का फुलबाड़ी ‌कैनल से मिला शव, प्रेम सम्बन्ध से जुड़ा है मौत का मामला

लापता युवक का फुलबाड़ी ‌कैनल से मिला शव, प्रेम सम्बन्ध से जुड़ा है मौत का मामला

फुलबाड़ी। गुरुवार को लापता‌ एक‌ युवक ‌का शव फूलबाड़ी कैनल से बरामद किया गया। परिवार का दावा है कि प्रेम संबंधों को लेकर यह घटना घटी है। एनजेपी थाने की पुलिस मामले ‌की जांच में जुट गई है। फूलबाड़ी के. . .

फुलबाड़ी। गुरुवार को लापता‌ एक‌ युवक ‌का शव फूलबाड़ी कैनल से बरामद किया गया। परिवार का दावा है कि प्रेम संबंधों को लेकर यह घटना घटी है। एनजेपी थाने की पुलिस मामले ‌की जांच में जुट गई है। फूलबाड़ी के पश्चिम धानतला का 29 वर्षीय युवक आइबुल इस्लाम एक फरवरी से ही लापता था। वह एक पेट्रोल पंप पर काम क‌रता था।
काफी खोज के बाद पांच फरवरी को एनजेपी थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस को आईबुल का चप्पल फूलबाड़ी कैनल के पास मिला। इससे पुलिस को संदेह हुआ और आपात सेवा के कर्मियों को लेकर कैनाल में उसकी खोज शुरू की। अंत में गुरुवार को कैनल से ही उसके शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। मृतक के काका अनवर हुसैन ने बताया कि आईबुल का धनतला की एक लड़की से प्रेम संबंध था। अब पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी गई कि किसी ने उसकी हत्या की है या फिर उसने आत्महत्या है