Home » पश्चिम बंगाल »  लापरवाही से लगी आग में जली वृद्धा, अस्पताल में भर्ती  

 लापरवाही से लगी आग में जली वृद्धा, अस्पताल में भर्ती  

मालदा। घर में खाना बनाते समय आग लगने से एक बूढ़ी औरत जल गई। यह घटना गुरुवार की दोपहर इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के खासखोल इलाके में घटित हुई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, घायल की पहचान 60 वर्षीय बुधिया मंडल के. . .

मालदा। घर में खाना बनाते समय आग लगने से एक बूढ़ी औरत जल गई। यह घटना गुरुवार की दोपहर इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के खासखोल इलाके में घटित हुई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, घायल की पहचान 60 वर्षीय बुधिया मंडल के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय वह घर के लिए खाना बना रही थी। लापरवाही से उसकी साड़ी में गैस से सट गय आग लग गई। साड़ी में लगी आग को देख वह चिल्लाई, उसके चीखने-चिल्लाने पर परिजन दौड़ पड़े। उसके बाद आग पर काबू पाया गया और उसे बचाकर मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसका मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान