Home » पश्चिम बंगाल » वर्णबाड़ी चाय बागान में मिला हाथी के शावक का शव  

वर्णबाड़ी चाय बागान में मिला हाथी के शावक का शव  

अलीपुरद्वा। अलीपुरद्वार जिले के एक चाय बागान के नाले से हाथी के शावक का शव बरामद हुआ। इस घटना से कालचीनी प्रखंड के वर्णबाड़ी चाय बागान इलाके में सनसनी फैल गयी। शनिवार की सुबह वर्नाबाड़ी चाय बागान की लाइन नंबर. . .

अलीपुरद्वा। अलीपुरद्वार जिले के एक चाय बागान के नाले से हाथी के शावक का शव बरामद हुआ। इस घटना से कालचीनी प्रखंड के वर्णबाड़ी चाय बागान इलाके में सनसनी फैल गयी।
शनिवार की सुबह वर्नाबाड़ी चाय बागान की लाइन नंबर 11 में एक हाथी के शावक का शव मिला। उसके बाद इस घटना की सूचना वन विभाग दी गयी। घटना की खबर पाकर हैमिल्टनगंज रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे।
वन विभाग का पहला अनुमान है कि शावक दल के साथ था और चाय बागान के नाले को पार करते समय वह नाले में गिर गया, उसी दौरान उसकी मौत हो गई। वनकर्मियों के अनुसार हाथी के शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Web Stories
 
सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स डिनर के बाद इन हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करने से वजन होगा कम रोजाना शाम को ये योगासन करने से सेहत रहेगी चकाचक