वर्ल्ड कप 2023 : ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को हराएगा भारत ! टीम पहुंची स्टेडियम
डेस्क। भारत बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव स्कोर, वर्ल्ड कप 2023: विश्व कप 2023 की रणभूमि में भारतीय टीम के वीर एक-एक करके 3 किले जीत चुके हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया को रौंदा तो फिर अफगान पठानों को पीटा। आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की बाबर सेना को घुटने पर ला दिया तो अब बांग्लादेश की बारी है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत है। गजब के फॉर्म में चल रही टीम इंडिया हर हाल में जीत का चौका लगाकर सेमफाइनल का टिकट कटाने के और भी करीब पहुंचना चाहेगी।
भारतीय टीम स्टेडियम पहुंची
भारतीय टीम बांग्लादेश से भिड़ने के लिए स्टेडियम पहुंच चुकी है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, अश्विन चेहरे पर मुस्कान लिए टीम बस से उतरते नजर आए। भारतीय टीम को चीयर करने के लिए बड़ी संख्या में फैंस भी स्टेडियम में एंट्री करते देखे जा सकते हैं। दूसरी ओर, बांग्लादेश टीम की बस भी स्टेडियम पहुंची है।
पुणे की कैसी है पिच और मौसम
एमसीए की पिच अमूमन बल्लेबाजी के मुफीद रहती है। यहां खेले गए सात वनडे में से पांच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 300 प्लस का टोटल ख़ड़ा किया है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बैटिंग करना ही पसंद करेगी। अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक रहेगा। बारिश की आशंका नहीं जताई गई है।
भारतीय टीम की विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छेड़ा नहीं
भारतीय टीम के बोलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुधवार को कहा कि वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत का इरादा रखने वाली भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी। म्हाम्ब्रे की इन बातों से यह साफ हो गया कि सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी बेंच पर बने रहेंगे। उनके मुताबिक, ‘जीत की लय को बरकरार रखना जरूरी है। अभी तक हमारे नजरिए से बदलाव की कोई चर्चा नहीं हुई है। हम इस लय को अगले मैच में भी बरकरार रखना चाहते हैं।’
पुणे की पिच पर बुमराह और कुलदीप मचाएंगे कोहराम!!
पिच से अगर बल्लेबाजों को मदद मिले तो किसी भी गेंदबाजी के लिए भारतीय टीम को रोकना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। पुणे के मैदान पर भारतीय टीम सात में से अपने चार मैच ही जीत पाई है ऐसे में टीम को यहां सतर्क रहना होगा। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने भी अब तक विरोधी टीमों को बांध कर रखा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 तो वहीं पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 191 रन पर आउट हो गई थी। पिच पर विकेट निकालने की क्षमता इन गेंदबाजों को खास बनाती है।
बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का भयंकर रिकॉर्ड, रोहित भी कम नहीं
बांग्लादेश के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड दमदार रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 15 वनडे में 67.25 के औसत से रन बनाए हैं। इसमें चार शतक भी शामिल हैं। विश्व कप में रोहित भी पिछले दो मैचों में दो शतक जड़ चुके हैं। 2015 और 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर गजब कहर बरपाया था।
अब शुभमन की बारी
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की जीत के बाद भारत किसी भी टीम को हल्के में लेने से बचना चाहेगा। बल्लेबाजी के मोर्चे पर कप्तान रोहित अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे, जबकि टॉप ऑर्डर के बैटर गिल और विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने के लिए उत्सुक होंगे। श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़कर भारतीय बल्लेबाजी को और मजबूत किया।
भारत आज जोखिम लेने से बचेगा
वर्ल्ड कप में उलटफेर और भारत के खिलाफ पिछले चार मैचों में बांग्लादेश के रिकॉर्ड को देखते हुए टीम इंडिया इस मुकाबले में कोई जोखिम लेने से बचना चाहेगी। बांग्लादेश ने पिछले चार वनडे में से तीन में भारत को शिकस्त दी है। इसमें सबसे हालिया मैच एशिया कप का है जहां उसने भारतीय टीम को छह रन से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को पीटेगा भारत
नमस्ते, मैं नित्यानंद पाठक, नवभारत टाइम्स में आपका स्वागत करता हूं। विश्व कप 2023 की रणभूमि में भारतीय टीम के वीर एक-एक करके 3 किले जीत चुके हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया को रौंदा तो फिर अफगान पठानों को पीटा। आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की बाबर सेना को घुटने पर ला दिया तो अब बांग्लादेश की बारी है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत है। गजब के फॉर्म में चल रही टीम इंडिया हर हाल में जीत का चौका लगाकर सेमफाइनल का टिकट कटाने के और भी करीब पहुंचना चाहेगी।
Comments are closed.