Home » पश्चिम बंगाल » विधायक शंकर घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया शारीरिक उत्पीड़न का आरोप, किया धरना प्रदर्शन

विधायक शंकर घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया शारीरिक उत्पीड़न का आरोप, किया धरना प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 15 सितंबर : सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ शहर के मुख्य डाकघर के सामने स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। भाजपा विधायक शंकर घोष ने आरोप लगाया. . .

सिलीगुड़ी, 15 सितंबर :  सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ शहर के मुख्य डाकघर के सामने स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। भाजपा विधायक शंकर घोष ने आरोप लगाया कि जब वे  बुधवार सुबह कोलकाता से लौट रहे थे तभी वार्ड नंबर  24  में टीकाकरण केंद्र के सामने से गुजरने के दौरान सत्ताधारी पार्टी के  कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने उन पर हमले किए और उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. इसके खिलाफ वे अपने समर्थकों के साथ  सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ गाँधी मूर्ति के सामने धरना शुरू किया। इसके साथ ही उन्होंने शहर के  टीकाकरण केंद्रों पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का कब्जा होने का आरोप लगाया साथ ही उन्होंने कहा इस बारे में पुलिस को फोन पर सूचना दी गयी है|