नई दिल्ली। दिग्गज अमरीकी मोबाईल निर्माता कंपनी एप्पल ने मंगलवार को देशभर के करीब आधा दर्जन नेताओं को अलर्ट मैसेज भेजा है। कंपनी की तरफ से भेजे गए मैसेज में उन्हें चेतावनी दी गई है कि उनके आईफोन को ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स’ के जरिए निशाना बनाया गया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद बवाल मचना तय है। क्योंकि विपक्ष पहले ही सरकार पर इजरायली सॉफ्टवेयर के जरिए उनके फोन को हैक करने की कोशिश करने का आरोप लगा चुका है।
स्टे स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के जरिए हो रहे हमले
कंपनी की तरफ से भेजे गए मैसेज के मुताबिक एप्पल का मानना है कि आपकी एप्पल आईडी से जुड़े हुए आईफोन को स्टे स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के जरिए रिमोटली इकंट्रोल में करने की कोशिश की जा रही है। कंपनी के द्वारा भेजे गए मैसेज के बारे में विपक्षी नेताओं ने खुद इसकी जानकारी दी।
क्या लिखा है इन अलर्ट मैसेज में?
महुआ और शशि थरूर ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, वे एपल ID पर आए अलर्ट मैसेज हैं। इनमें लिखा है कि एपल को लगता है स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपको अपना टारगेट बना रहे हैं। ये आपकी एपल ID से जुड़े आईफोन को रिमोड मोड पर लेकर उसमें सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आपकी डिवाइस किसी स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर ने कॉम्प्रोमाइज कर लिया गया है तो हो सकता है कि वे आपकी निजी जानकारी, आपकी बातचीत, यहां तक कि आपका कैमरा और माइक्रोफोन भी रिमोट एक्सेस कर सकते हैं।
किन-किन नेताओं को भेजा गया मैसेज
एप्पल ने जिन नेताओं को अलर्ट मैसेज भेजा है उनमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी मेंबर पवन खेड़ा, शिवसेना (यूबीटी) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, आप सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं। इन नेताओं के अलावा कुछ पत्रकारों को भी ये मैसेज भेजा गया है।
 
				 
															 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
															 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								