Home » लेटेस्ट » विश्वकप के बाद भारत-न्यूजीलैंड का पहला मैच, बारिश की वजह से टॉस में देरी

विश्वकप के बाद भारत-न्यूजीलैंड का पहला मैच, बारिश की वजह से टॉस में देरी

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा। बारिश के कारण टॉस तय समय पर नहीं हुआ। भारतीय समयानुसार दोपहर 11.30 बजे टॉस होना था. . .

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा। बारिश के कारण टॉस तय समय पर नहीं हुआ। भारतीय समयानुसार दोपहर 11.30 बजे टॉस होना था और 12बजे मैच शुरू होना था। थोड़ी देर पहले बारिश रुकी थी, लेकिन अब खबर है कि एक बार फिर शुरू हो गई है।
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम की कमान है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। टीम इंडिया, इंग्लैंड से हारकर और न्यूजीलैंड, पाकिस्तान से हारकर बाहर हुआ था। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया गया है। वीवीएस लक्ष्मण उनकी जगह यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।