Home » पश्चिम बंगाल » विश्व विकलांगता दिवस पर सिलीगुड़ी में निकली रैली, उठी दिव्यांगों का भत्ता बढ़ाने की मांग

विश्व विकलांगता दिवस पर सिलीगुड़ी में निकली रैली, उठी दिव्यांगों का भत्ता बढ़ाने की मांग

सिलीगुड़ी। नॉर्थ बंगाल हैंडीकैप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी द्वारा 3 दिसम्बर को विश्व विकलांगता दिवस पर सिलीगुड़ी में भी विशेष कार्यकर्म का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शुक्रवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के सामने से जुलूस निकाला गया। इस जुलूस. . .

सिलीगुड़ी। नॉर्थ बंगाल हैंडीकैप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी द्वारा 3 दिसम्बर को विश्व विकलांगता दिवस पर सिलीगुड़ी में भी विशेष कार्यकर्म का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शुक्रवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के सामने से जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली सदस्य रंजन सरकार, भाजपा नेता नंटू पाल सहित अन्य हस्तियों ने भाग लिया। दूसरी ओर विश्व विकलांगता दिवस पर आज
पश्चिम बंगाल राज्य विकलांग सम्मेलन का आयोजन कंचनजंगा स्टेडियम में किया गया। संगठन के सभापति मणि थापा ने कहा कि उनकी मांग है  कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार विकलांगों के भत्ते तुरंत बढ़ाए, ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें।

Web Stories
 
सोने से पहले लहसुन की एक चबाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे इन परेशानियों से राहत के लिए जरूर खाएं ज्वार की रोटी इन फलों के छ‍िलके इस्‍तेमाल करने से चेहरे पर आएगा निखार सर्दियों में खजूर खाने से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे दक्षिण दिशा में सोने से क्या होता है?