Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

वीजा में देरी से पाक का प्री-वर्ल्डकप दुबई टूर कैंसिल: वहां कुछ दिन प्रैक्टिस करने वाली थी टीम; अब सीधे हैदराबाद आएगी

- Sponsored -

- Sponsored -


कराची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार तक भारतीय वीजा नहीं मिलने की वजह से दुबई के रास्ते भारत आने के प्लान को कैंसिल कर दिया है। अब पाकिस्तान की टीम सीधे हैदराबाद आएगी। क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक इंफो ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच के लिए हैदराबाद पहुंचने की योजना दुबई के रास्ते तैयार की थी। टीम को दुबई में कुछ दिन रूकना था। उसके बाद हैदराबाद में होने वाले प्रैक्टिस मैच के लिए भारत आना था।
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच में 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। वहीं दूसरा प्रैक्टिस इसी ग्राउंड पर 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाफ करेगी
वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होना है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है। पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगी। वहीं 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
2012-13 के बाद पाकिस्तान ने बाइलैटरल सीरीज के लिए नहीं किया है भारत का दौरा
पाकिस्तान टीम ने टीम इंडिया के साथ वनडे और टी-20 की बाइलैटरल सीरीज के लिए 2012-13 में भारत का दौरा किया था। उसके बाद दोनों टीमों ने बाइलैटरल सीरीज के लिए एक-दूसरे देश के दौरा नहीं किया है। 25 दिसंबर 2012 और 6 जनवरी 2013 के बीच भारतीय दौरे पर आई पाकिस्तान ने तीन वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। हालांकि, पाकिस्तान टीम 2016 में वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दौरे पर आई थी।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान:​​​​​​बाबर आजम कप्तान, हसन अली को मौका; चोटिल नसीम शाह बाहर
वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद के उप्पल मैदान पर नीदरलैंड से होगा। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
एशियन गेम्स के 19वें सीजन की शुरुआत आज से हो रही है। भारत ने 18 बार एशियाड में हिस्सा लिया, लेकिन देश कभी भी 100 मेडल के आंकड़े को छू नहीं सका। मेडल काउंट के लिहाज से भारत ने 73 साल का बेस्ट परफॉर्मेंस 2018 में किया। तब इंडोनेशिया के जकार्ता एशियाड में देश को 70 मेडल मिले थे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.