Home » एक्सक्लूसिव » वेगा सर्कल मॉल में घट सकती है कभी भी बड़ी दुर्घटना : गिर रहा है मॉल एक सीलिंग

वेगा सर्कल मॉल में घट सकती है कभी भी बड़ी दुर्घटना : गिर रहा है मॉल एक सीलिंग

सिलीगुड़ी। शहर के सेवक रोड तीन माइल स्थित वेगा सर्कल मॉल में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, क्योंकि इस मॉल के तीन तले से सीलिंग गिर रही है। अगर किसी भी व्यक्ति पर यह सीलिंग गिर जाता है,. . .

सिलीगुड़ी। शहर के सेवक रोड तीन माइल स्थित वेगा सर्कल मॉल में कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, क्योंकि इस मॉल के तीन तले से सीलिंग गिर रही है। अगर किसी भी व्यक्ति पर यह सीलिंग गिर जाता है, तो उसका बचना शायद मुश्किल है
। यह शहर का एक प्रसिद्ध मॉल है और इस माल में देश-विदेश के नामी ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह पर फ़ूड प्लाजा और मल्टीप्लेक्स भी है। इसलिए इस मॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिदिन जाते है।
कुछ दिन पहले भी अचानक से मॉल का सीलिंग गिरा था, जिससे एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया था। लेकिन इसके बाद भी मॉल प्रबंधन के तरफ से ध्यान नहीं दिया गया। लगातार सीलिंग का हिस्सा टूट रहा है और ऐसे में अगर यह किसी व्यक्ति पर गिर जाता है, और उसको कुछ हो जाता है, फिर इसका जिम्मेदार कौन होगा ? ऐसे में इस मॉल में जाना खतरे से खाली नहीं दिख रहा है। इस सम्बन्ध में मॉल के प्रबंधकों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन नहीं उठाने की वजह से संपर्क नहीं हो सका।

Web Stories
 
पुत्रदा एकादशी के दिन इन मंत्रों का जाप करने से होगी तरक्की ओवरथिंकिंग से बचने के लिए आजमाएं ये स्मार्ट टिप्स फैटी लिवर से राहत के लिए खाएं ये सब्जियां रागी की रोटी खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे कच्चा पपीता खाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं