Home » हेल्थ » वॉक फॉर हेल्थ के तहत 5 किमी पैदल चले पुलिसकर्मी

वॉक फॉर हेल्थ के तहत 5 किमी पैदल चले पुलिसकर्मी

सिलीगुड़ी । वॉक फॉर हेल्थ के तहत पुलिस कर्मियों को फिट रखने के लिए हाल ही में एक कार्यक्रम के माध्यम से सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने प्रत्येक थाने के आईसी ओसी को सुबह कम से कम 5. . .

सिलीगुड़ी । वॉक फॉर हेल्थ के तहत पुलिस कर्मियों को फिट रखने के लिए हाल ही में एक कार्यक्रम के माध्यम से सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने प्रत्येक थाने के आईसी ओसी को सुबह कम से कम 5 किमी पैदल चलने का निर्देश दिया है। इसी के तहत भक्ति नगर थाने के आईसी अमरेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बुधवार सुबह वॉक फॉर हेल्थ के लिए निकली। पुलिस ने इलाके में 5 किमी पैदल चलकर लोगों से संपर्क बढ़ाया। सिलीगुड़ी में पानीटंकी चौकी और प्रधान नगर थाना की ओर से हेल्थ वॉक के तहत पुलिसकर्मी भी मॉर्निंग वॉक पर आज निकले थे।