Home » टेक्नोलॉजी » व्हाट्सप्प में आ रहा है कमाल का फीचर, ऑडियो स्टेटस भी कर सकेंगे शेयर

व्हाट्सप्प में आ रहा है कमाल का फीचर, ऑडियो स्टेटस भी कर सकेंगे शेयर

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सप्प एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सप्प के स्टेटस पर आप वॉयस मैसेज भी शेयर कर सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सप्प स्टेटस में फोटो, वीडियो,. . .

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सप्प एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सप्प के स्टेटस पर आप वॉयस मैसेज भी शेयर कर सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सप्प स्टेटस में फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और लिंक शेयर का ऑप्शन मिलता है। कहा जा रहा है कि यह फीचर पहले iOS यूजर्स के लिए आएगा। इसकी बीटा टेस्टिंग भी चल रही है।
WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है जो कि व्हाट्सएप के नए-नए फीचर को ट्रैक करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेटस के लिए वॉयस नोट 30 सेकेंड का होगा। आपको याद दिला दें कि स्टेटस वीडियो भी आप 30 सेकेंड का ही शेयर करते हैं।
रिपोर्ट के साथ नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें स्टेटस अपडेट के लिए माइक्रोफोन का आइकन देखा जा सकता है। अपडेट के बाद WhatsApp iOS यूजर को स्टेटस अपडेट पर क्लिक करके फिर माइक्रोफोन वाले आइकन पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद ऑडियो फाइल अपलोड करने या वॉयस को रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा। वॉयस स्टेटस के साथ टेक्स्ट लिखने का भी विकल्प मिलेगा। इसके साथ भी एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन मिलेगा और सभी प्राइवेसी सेटिंग मिलेगी। iOS के अलावा इसकी टेस्टिंग एंड्रॉयड के लिए भी अपकमिंग अपडेट पर शुरू होने वाली है।
बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में WhatsApp Polls जारी किया है जो कि एंड्रॉयड और iOS के लिए है। व्हाट्सएप पोल फीचर की मदद से आप 24 घंटे के लिए किसी भी मुद्दे पर लोगों की राय ले सकते हैं। पोल फीचर का इस्तेमाल आप व्हाट्सएप ग्रुप के लिए भी कर सकते हैं।