Home » लेटेस्ट » शिमला के नारकंडा के पास खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर, 32 लोग घायल, 17 आईजीएमसी रेफर

शिमला के नारकंडा के पास खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर, 32 लोग घायल, 17 आईजीएमसी रेफर

नारकंडा । नारकंडा के पास शनिवार रात एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गई। हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 17 को आईजीएमसी रेफर कर दिया है । अन्य का उपचार कुमारसैन अस्पताल में चल रहा है।।. . .

नारकंडा । नारकंडा के पास शनिवार रात एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गई। हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 17 को आईजीएमसी रेफर कर दिया है । अन्य का उपचार कुमारसैन अस्पताल में चल रहा है।। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। ट्रैवलर में सवार लोग रिकांगपिओ से नेपाल जा रहे थे। कुमारसैन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रैवलर चालक राजकुमार मामला दर्ज किया गया। बीएमओ कुमारसेन अंकुश ठाकुर ने बताया कि कुल 32 घायल अस्पताल लाया गया था।

Web Stories
 
घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से हर मनोकामना होगी पूरी Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत सर्दियों में अंडे खाने से क्या होता है? भीगी हुई लौंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां