इस्लामपुर। हर साल की भांति इस साल भी इस्लामपुर में मिलनपल्ली इलेवेन स्टार क्लब की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। शनिवार को बड़े दिन के अवसर पर इस्लामपुर कलताहार के कालीबाड़ी से मिलनपल्ली दुर्गा मंदिर तक इस 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन में इस्लामपुर सहित विभिन्न जिलों के कुल 186 लोगों ने लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें पुरुषों में दार्जिलिंग के संदीप सा प्रथम, जलपाईगुड़ी के दुलू सरकार द्वितीय और रायगंज के बबलू मंडल तीसरे स्थानको पर रहे। जबकि महिलाओं में प्रथम स्थान इटाहार की यास्मिन सुल्ताना, द्वितीय स्थान चोपड़ा की अनीता सिंह और तीसरा स्थान इस्लामपुर की कमली सिंह को मिला।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक तथा नगरपालिका के चेयरमैन कन्हैयालाल अग्रवाल, प्रशासक मानिक दत्त, विशिष्ट समाजसेवी जावेद अख्तर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने केक काट कर बड़ा दिन मनाया।