नई दिल्ली। शीत सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते सभापति ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
पीएम मोदी ने सभापति सीपी राधाकृष्णन की तारीफ की
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहली बार राज्यसभा की कार्यवाही का बतौर सभापति संचालन कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने सभापति की तारीफ की और कहा कि ‘मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि इस सदन में बैठे सभी सदस्य, उच्च सदन की गरिमा बनाए रखते हुए, हमेशा आपकी गरिमा का भी ध्यान रखेंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि वे मर्यादा बनाए रखेंगे। हमारे चेयरमैन एक साधारण परिवार, एक किसान परिवार से आते हैं, और उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। राजनीतिक क्षेत्र इसका एक पहलू रहा है, लेकिन मुख्यधारा समाज सेवा रही है। वे समाज के लिए समर्पित रहे हैं। वे हम सभी के लिए एक प्रेरणा और मार्गदर्शक हैं जो समाज सेवा में रुचि रखते हैं।आपमें सभापति छात्र जीवन से ही नेतृत्व भाव रहा है और आज राष्ट्रीय नेतृत्व के रूप में यहां विराजमान हैं, ये हम सभी के लिए गर्व का विषय है। पीएम मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति हमेशा ही लोक सेवा के काम से जुड़े रहे। आप एक अच्छे संगठनकर्ता रहे हैं। आपने हमेशा सभी को जोड़ने का प्रयास किया और नए विचारों और नई पीढ़ी को अवसर देने का प्रयास किया।’
सत्र में पेश किए जा सकते हैं ये बिल
बता दें कि आज से 18वीं लोकसभा का छठा और राज्यसभा का 269वां सत्र लगने जा रहा है, जिसमें इस बार कुछ अहम बिल पेश किए जा सकते हैं, जैसे स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025, जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक 2025, दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक 2025, मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2025 (एक ऑर्डिनेंस की जगह लेगा), निरस्तीकरण और संशोधन विधेयक 2025, राष्ट्रीय राजमार्ग (संशोधन) विधेयक 2025, परमाणु ऊर्जा विधेयक 2025, कॉर्पोरेट कानून (संशोधन) विधेयक 2025, प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक (एसएमसी) 2025, बीमा कानून (संशोधन) विधेयक 2025, मध्यस्थता और सुलह (संशोधन) विधेयक 2025, भारतीय उच्च शिक्षा आयोग विधेयक 2025, केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025.