Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो ग्रामीणों ने टायर जलाकर जताया विरोध

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मालदा । इंग्लिशबाजार के खोयार मोड़ से बावन बीघा तक सड़क की हालत काफी समय से खराब है। ग्रामीणों ने कई बार अलग-अलग नेताओं के पास अलग-अलग जगहों पर शिकायत की है। लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है तो इस बार ग्रामीणों ने गांव में पोस्टर लगा दिए। पोस्टर पर लिखा है, जब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक दीदी के दूत समेत किसी भी दल के नेता गांव नहीं आ सकते। साथ ही ग्रामीणों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
ग्रामीणों ने बताया कि गोपालनगर कृष्णापुर क्षेत्र में लंबे समय से सड़कें जर्जर हैं। भाजपा के दक्षिण मालदा सांगठनिक जिले के महासचिव अम्लान भादुड़ी ने कहा कि दीदी के दूतों को देखकर ग्रामीण डर गए थे। उन्हें लगता है कि वोट लूटने वाले फिर आ रहे हैं। इसीलिए यह कार्य किया जा रहा है।
जिला तृणमूल के प्रवक्ता शुभोमय बसु ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह कार्यक्रम लोगों के विरोध को सुनने के लिए लिया है और बाकी विपक्ष की साजिश है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.