Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सड़क पर आये हाथी, राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को किया अवरुद्ध, पेट्रोल पंप पर तांडव

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। पश्चिम मेदिनीपुर के जंगलमहल में हर साल सर्दियों की शुरुआत में हाथियों का आना-जाना लगा रहता है. यह साल भी इससे अछूता नहीं रहा. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी इलाके में हाथियों की आवाजाही आज देखी गई. गरबेटा के क्याबानी इलाके में एक दंतैल हाथी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद फिर तेल पंप में प्रवेश कर तोड़फोड़ की।
सड़क पर हाथी को देखकर यात्री भयभीत हो उठे हैं। यातायात रुक गया, ट्रक, लॉरी, बसें और मोटरसाइकिलें कतारों में खड़ी हो गई। गरबेटा के अमलगोरा रेंज में हाथियों के झुंड देखे जा सकते हैं। तुलसीचट्टी, नयाबस्त, अराबारी इलाके में भी हाथी देखे जा रहे हैं. वन विभाग के अमले ने गांव-गांव में अलर्ट कर दिया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.