Home » लेटेस्ट » सनी देओल की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, यह एक सीन देख रो पड़े लोग

सनी देओल की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, यह एक सीन देख रो पड़े लोग

डेस्क। फैंस लंबे समय से ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार कर रहे हैं और ये फिल्म बस दो दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में एक नई स्टारकास्ट दिखाई दे रही है लेकिन सनी देओल एक बार. . .

डेस्क। फैंस लंबे समय से ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार कर रहे हैं और ये फिल्म बस दो दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में एक नई स्टारकास्ट दिखाई दे रही है लेकिन सनी देओल एक बार फिर अपने पुराने रुबाब में लौट रहे हैं। ये फिल्म कैसी होगी इस बारे में हर कोई जानना चाह रहा है और इस खास फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आया है।
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा अहम रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर पहले ही खबरों की दुनिया में काफी हो-हल्ला मचा हुआ है। फैंस इन्हें बड़े पर्दे पर एक साथ देखने के लिए बेताब हैं और अब जब इस फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है तो आपको भी इस बात का अंदाजा मिल जाएगा कि क्या आपको ये फिल्म देखनी या मिस करनी चाहिए, आइए जानते हैं।

ट्वीट में फिल्म का रिव्यू

‘बॉर्डर 2’ को लेकर हाल ही में एक ट्वीट सामने आया है और इस ट्वीट में लिखा गया है कि ‘बॉर्डर2 की सेंसर स्क्रीनिंग के दौरान जिस सीन पर लोग फूट-फूटकर रो पड़े, वो था जब सनी देओल का कैरेक्टर अपने शहीद बेटे का अंतिम संस्कार करता है। इमोशन से भरपूर ऐसा सीन, जो किसी भी पिता को रुला दे। भले ही सेना के परिवार इमोशनली मजबूत होते हैं, लेकिन आखिरकार वे भी इंसान ही होते हैं।’

एक और ट्वीट में बताई गई कहानी

‘सेंसर स्क्रीनिंग फीडबैक के अनुसार सनी देओल ने Border2 में मेजर जनरल और महावीर चक्र (MVC) एचएस क्लेर जी के रोल के साथ 100% न्याय किया है और अपनी शेर जैसे ऑरा के साथ वह फिल्म में सबसे अलग नजर आते हैं।’

फिल्म के बारे में

इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स की लाइन काफी लंबी है- भूषण कुमार और कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता हैं मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है, जिससे फिल्म को ना सिर्फ रिपब्लिक डे रिलीज का फायदा मिलेगा, बल्कि लॉन्ग वीकेंड की वजह से फिल्म की कमाई भी अच्छी हो सकती है।
एडवांस बुकिंग के मामले में भी ये फिल्म काफी आगे निकल रही है। इस फिल्म की एक दिन में करोड़ों की टिकटें बिकी हैं, ये आंकड़ा बताता है कि फिल्म को देखने के लिए उनके फैंस कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम