Home » देश » सरकारी नौकरी : 10वीं पास की मौज, रेलवे में आ गई ग्रुप डी की 21900+ भर्ती, जाने कैसे आवेदन भी शुरू

सरकारी नौकरी : 10वीं पास की मौज, रेलवे में आ गई ग्रुप डी की 21900+ भर्ती, जाने कैसे आवेदन भी शुरू

नई दिल्ली। रेलवे में नई ग्रुप डी भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं की बल्ले-बल्ले हो गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 21997 पदों पर ग्रुप डी का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। पहले रोजगार समाचार पत्र. . .

नई दिल्ली। रेलवे में नई ग्रुप डी भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं की बल्ले-बल्ले हो गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 21997 पदों पर ग्रुप डी का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। पहले रोजगार समाचार पत्र में संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई थी। अब कैंडिडेट्स www.rrbapply.gov.in पर ग्रुप डी भर्ती का पूरा विज्ञापन चेक कर सकते हैं। रेलवे ने इस नई भर्ती के लिए 31 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिए हैं, जो आखिरी तारीख 2 मार्च 2026 तक चालू रहेंगे। वहीं एप्लिकेशन फीस 4 मार्च तक भरी जा सकती है।

RRB ग्रुप डी नई भर्ती 2026 की डिटेल्स

भर्ती बोर्डरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)
पद का नामग्रुप डी
विज्ञापन संख्या(CEN) No. 09/2025
पदों की संख्या21997
ऑफिशियल वेबसाइटwww.rrbapply.gov.in
आवेदन शुरू होने की तारीख31 जनवरी 2026
आवेदन करने की आखिरी तारीख और समय2 मार्च 2026, (23:59 Hrs)
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि4 मार्च 2026
फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो कब खुलेगी5 मार्च 2026 से 14 मार्च 2026
आयुसीमा18-33 वर्ष
सैलरी18000/- बेसिक सैलरी
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, पीईटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल, मेरिट लिस्ट
भर्ती का नोटिफिकेशन
RRB Group D Notification 2026 PDF
आवेदन करने का लिंकRRB Group D Vacancy 2026 Apply Online
आवेदन शुल्कएससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, ईबीसी माइनोरिटीज- 250/-
अन्य सभी वर्गों के लिए- 500/-

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए योग्यता क्या चाहिए?

@ किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास/मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा होनी चाहिए।
@जिन कैंडिडेट्स ने आईटीआई किया हुआ है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
@आवेदकों की उम्र 18-33 वर्ष तक होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। अनारक्षित वर्ग के @अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 जनवरी 1993 से पहले की नहीं हो।
@ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर कैंडिडेट्स की डेट ऑफ बर्थ 1 जनवरी 1990 और एससी/एसटी की 2 जनवरी 1988 तक ऊपरी उम्र हो।
@न्यूनतम उम्र जन्मतिथि के मुताबिक देखें तो कैंडिडेट्स की जन्मतिथि 1 जनवरी 2008 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती में अप्लाई कैसे करें?

@आवेदन के लिए पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके लिए Create an Account के लिंक पर जाएं।
@यहां आपसे आपकी बेसिक सी जानकारियां मांगी जाएंगी। सभी डिटेल्स संबंधित बॉक्स में भरें। इस बात का खासतौर से ख्याल रखें कि आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही होनी चाहिए। आपसे इन्ही के जरिए संपर्क किया जाएगा।
@अब फॉर्म में आपने रजिस्ट्रेशन के दौरान जो जानकारियां भरी थी, वो फैच हो जाएंगी। इसके बाद बाकी बची हुई डिटेल्स आपको भरनी होंगी।
@इसमें अपना नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, कैटेगिरी, जन्मतिथि, उम्र,पता, शिक्षा, आईटीआई जैसी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
@अब अपना फोटो और हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें।
@कैटिगिरी वाइज एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम