Home » पश्चिम बंगाल » सर्दी को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों में बांटी गई कंबल

सर्दी को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों में बांटी गई कंबल

  सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में सर्दी के आगमन के बीच गरीब व असहाय लोगों में गर्म कपड़ों का वितरण शुरू हो गया है। सिलीगुड़ी नगर निगम के 11 नंबर वार्ड कमिटी की ओर से सोमवार को करीब 200 लोगों के बीच. . .

 

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में सर्दी के आगमन के बीच गरीब व असहाय लोगों में गर्म कपड़ों का वितरण शुरू हो गया है। सिलीगुड़ी नगर निगम के 11 नंबर वार्ड कमिटी की ओर से सोमवार को करीब 200 लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। सर्दी के कहर से सबसे ज्यादा परेशानी गरीब व गरीब लोगों को हो रही है। वार्ड नंबर 11 के पार्षद की पहल पर गरीब लोगों में आज कंबल बांटे गए।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 11 की परिषद मंजुश्री पाल ने कहा कि वार्ड के विभिन्न इलाके में अगले चरण में कंबल वितरित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सर्दी के कपड़ों का वितरण गरीबों के लिए दया नहीं बल्कि सक्षम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है।