Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

साउथ इंडियन एक्ट्रेस को नहीं मिली हिंदू मंदिर में एंट्री, दर्द बयां कर बोली- दुख होता है कि…

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

यूनिवर्स टीवी डेस्क। साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल की मानें तो उन्हें हाल ही में केरल के एर्नाकुलम स्थित थिरुवैरिकुलम महादेव मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उन्होंने मंदिर प्रबंधन पर उनके साथ धार्मिक भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि एक्ट्रेस सोमवार को मंदिर पहुंची थी। उनके मुताबिक़, मंदिर की अथॉरिटीज ने उन्हें दर्शन करने से रोक दिया। उन्हें रीति-रिवाजों का हवाला दिया गया और कहा गया कि मंदिर के अंदर सिर्फ हिंदुओं को जाने की इजाजत दी जाती है। उनके मुताबिक़, इस हालात में उनके पास मंदिर के बाहर सड़क पर खड़े होकर भगवान की झलक पाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा था।
ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाली अमाला पॉल ने मंदिर में यात्रिओं के लिए रखे गए रजिस्टर में अपने अनुभव का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है, “देवी को नहीं देखा, फिर भी स्प्रिट महसूस कर रही हूं।”
अमाला ने आगे लिखा है, “यह देखकर दुख होता है कि धार्मिक भेदभाव 2023 में भी होता है। मैं देवी के पास नहीं जा सकी, लेकिन दूर से स्प्रिट महसूस की। उम्मीद करती हूं की धार्मिक भेदभाव में जल्दी ही परिवर्तन आएगा। वह समय आएगा, जब सभी को समानता की नजर से देखा जाएगा, धर्म के आधार पर नहीं।”
इस बीच थिरुवैरिकुलम महादेव मंदिर ट्रस्ट का संचालन कर रहे अधिकारियों ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में मामले पर सफाई दी और कहा कि वे सिर्फ मौजूदा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे।
ट्रस्ट के सेक्रेटरी प्रसून कुमार ने कहा, “दूसरे धर्म के कई श्रद्धालु मंदिर आते हैं। लेकिन किसी को भी इसके बारे में पता नहीं होता। लेकिन जब कोई सेलेब्रिटी आता है तो यह विवादित हो जाता है।”
31 साल की अमाला पॉल तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्मों की हीरोइन हैं। उन्होंने 2009 में मलयालम फिल्म ‘ Neelathamara’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। तमिल सिनेमा में उनकी पहली फिल्म ‘Veerasekaran’ 2020 में आई और 2013 में ‘नायक’ से उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। पिछली बार मलयालम फिल्म ‘द टीचर’ (2022) में नजर आईं अमाला अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘भोला’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.